वास्तु शास्त्र :- हर कोई चाहता है कि उसके घर में हमेशा खुशियां, सेहत और धन-संपत्ति बनी रहे. लेकिन कई बार हम अनजाने में छोटी-छोटी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से घर में लंबे समय तक खुशियां और धन-संपत्ति नहीं टिक पाती.वास्तु शास्त्र के अनुसार पूरे घर में शांति और जीवंतता बनाए रखने के लिए किचन में साफ-सफाई जरूरी है. यह सिर्फ खाने की जगह नहीं है. यह वो जगह है जहां गृहलक्ष्मी का वास होता है.
वास्तु शास्त्र कहता है कि किचन में कुछ जरूरी सामान हमेशा मौजूद रहना चाहिए. अगर ये पूरी तरह खत्म हो जाएं तो उस घर में आर्थिक तंगी, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां और पारिवारिक कलह होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए किचन में कुछ सामान संभालकर रखना चाहिए ताकि ये कभी पूरी तरह खत्म न हों. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आइए अब जानते हैं वो कौन से सामान हैं…

वास्तु शास्त्र के अनुसार, ये है वे सामान :-
हल्दी :- हल्दी को हमारी परंपरा में पवित्र पदार्थ माना जाता है. यह सौभाग्य, स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. अगर यह रसोई में पूरी तरह खत्म हो जाए तो घर में शुभता कम हो जाती है. इसका असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है.
नमक :- नमक के बिना खाना बनाना संभव नहीं है. इसी तरह नमक को जीवन में अच्छे रिश्तों का प्रतीक माना जाता है. यह पारिवारिक रिश्तों में निकटता को दर्शाता है. अगर रसोई में नमक न हो तो परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद और गलतफहमियां शुरू हो जाएंगी. इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह हमेशा मौजूद रहे.
पानी का बर्तन :- सुनिश्चित करें कि रसोई में साफ पानी हो. पानी जीवन की कुंजी है. यह ऊर्जा और शांति देता है. वास्तु के अनुसार, अगर घर में पानी का बर्तन नहीं है या पानी पूरी तरह से खत्म हो जाता है, तो इससे जीवन में मुश्किलें आती हैं. इसलिए, पानी के अच्छे भंडारण का ध्यान रखना चाहिए.
चावल :- यह हर घर का मूल भोजन है. लेकिन इसका न होना दरिद्रता का संकेत माना जाता है. चावल न केवल देवी लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करता है बल्कि शुक्र ग्रह से भी संबंधित है। अगर रसोई में चावल खत्म हो जाता है, तो आर्थिक तंगी आ सकती है. इसलिए कुछ चावल बचाकर रखना जरूरी है.
चीनी :- चीनी मीठे जीवन, सुख और शांति का प्रतीक है. अगर रसोई में चीनी खत्म हो जाती है, तो माना जाता है कि घर में मिठास कम हो गई है. इसका असर परिवार के सदस्यों के बीच संबंधों पर पड़ता है. इसलिए आपको हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह वहां मौजूद हो.
घी :- घी को धन और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. वास्तु कहता है कि यह न केवल शरीर को एनर्जी देने वाला भोजन है बल्कि यह हमारे घर की वित्तीय स्थिरता का भी संकेत देता है. ऐसा माना जाता है कि इसके अभाव में जीवन में अधिक संघर्ष होता है.
नोट :- अगर आप इन सामग्रियों को रसोई में सावधानी से रखते हैं ताकि वे कभी खत्म न हों, तो आपके घर में सौभाग्य, स्वास्थ्य और धन हमेशा बना रहेगा.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




