काला सच न्यूज़, पाटन। सांकरा। युवा सरपंच रवि सिंगौर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया तथा उन्हें पोषण आहार वितरण किया।
जन्मदिन और पोषण पखवाड़ा का यह शुभ अवसर एक साथ देखने को मिला जब सरपंच रवि सिंगौर का जन्मदिन था और साथ ही ग्राम सांकरा में पोषण पखवाड़ा भी था सरपंच रवि सिंगौर इस अवसर पर पोषण पखवाड़ा में शामिल होकर अपने हाथों से बच्चों को पोषण आहार का वितरण किया तथा उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।
इस दौरान बच्चों में खुशियों का माहौल देखा गया। उसके इस कार्य ने जन्मदिन को यादगार बना दिया। उन्होंने कहा बाल मित्रों के साथ बैठकर जो भोजन किया है वह उन्हें अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकते उनके मन में खुशी की एक अलग ही उमंग है।
उन्होंने आगे कहा कि संतुलित आहार में दाल,चावल , हरी सब्जी, स्लाद, दूध, प्रोटीनजनक चीज, सब्जी रोटी सभी प्रकार के चीज खिलाने के लिए मांता और गर्भवती महिलाएं को जागरूक किया। कुपोषित बच्चे को क्या क्या चीज़ खिलाया जाए जिससे बच्चे का वजन, हाइट, और सेहत पोषित बच्चे की तरह हो। पोषण कार्यक्रम में माताओ को प्रोत्साहित किया गया।
सांकरा सरपंच व भाजपा महामंत्री रवि सिंगौर ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मे बाल भोज का आयोजन किया था। कुपोषण मुक्त गांव के संकल्प को लेकर पौष्टिक भोजन के रूप मे फल अंगूर पपीता केला खीर पूड़ी आदि आहार वितरण किया।
इस अवसर पर चंद्रभागा चंद्राकर, लता सिंगौर,सुनेती सिंगौर,सजना सिंगौर, सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, पंचगण संजय सिंगौर, तुलाराम सिंगौर, महेंद्र पारधी, नरेंद्र गायकवाड़, कामता सिंगौर,विकास सिंगौर, युगल सिंगौर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी जन मौजूद रहे।।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






