रायपुर। छत्तीसगढ़ में फैशन टेक्नोलॉजी और डिजाइन के क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य की राजधानी नया रायपुर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) का कैम्पस स्थापित होने जा रहा है। यह संस्थान युवाओं के हुनर को तराशने और फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा।
फैशन टेक्नोलॉजी के इस नए संस्थान से राज्य के युवाओं को देश-विदेश के स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा मिलेगी और उन्हें स्वरोजगार व उद्योगों में नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इस निर्णय को राज्य के युवाओं के उज्जवल भविष्य और कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है। इस संस्थान के खुलने से छत्तीसगढ़ के युवाओं को फैशन उद्योग में नई उड़ान भरने का अवसर मिलेगा।
About The Author






