बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया. बेलगहना चौकी क्षेत्र के उमरिया गांव में बीती रात पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस, FSL टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार, मृतक पति सुखलाल बैगा ने अपनी पत्नी कुंवारिया बाई से पैसे की मांग की. पैसा नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि सुखलाल ने कुल्हाड़ी से उमरिया बाई पर हमला कर हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर जान दे दी.

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.
About The Author






