उमेश यादव – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी अंतर्गत मुड़ापार बस्ती के एक घर में गैस सिलेंडर फट गया। आग की लपटे इतनी तेजी से फैली कि, घर में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक मोहल्ले के लोगों के बीच दहशत का महौल पैदा हो गया था। आपको बता दें, गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घर के अंदर रखें अलमारी फ्रिज कूलर समेत बाकी सामानों में से कुछ भी नहीं बचा। बताया जा रहा है कि, गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है।
About The Author






