बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर की मां हीरू जौहर आज अपना 82वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी मां के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्ममेकर ने कुछ पुरानी फोटो शेयर करते हुए मां के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. इस पोस्ट में करण जौहर (Karan Johar) ने उन दो बातों का भी खुलासा किया है, जिस कारण वो सबसे ज्यादा डांट खाते थे.
करण ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
बता दें कि करण जौहर (Karan Johar) ने मां के साथ अपनी एक बचपन और एक जवानी की फोटो शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा- “मेरी मां आज 82 साल की हो गई हैं. मुझे उनके यहां जन्म लेने का सौभाग्य मिला, इसके लिए मैं पूरे यूनिवर्स का धन्यवाद करता हूं. वो मुझे हमेशा जमीन से जोड़े रखती हैं और यह सिखाती हैं कि जो कुछ भी मिला है, उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहो, क्योंकि यह किसी भी दिन दूर हो सकता है.”
About The Author






