22 मार्च से रोमांच का नया अध्याय शुरू होगा, क्योंकि आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में हर टीम के स्टार खिलाड़ी खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की कोशिश में जुटे होंगे. जानिए उन 5 स्टार बल्लेबाजों के बारे में , जो इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत सकते हैं.
IPL 2025: 22 मार्च से क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है. यह सीजन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि उनके चहेते खिलाड़ी इस बार दूसरी टीमों में नजर आएंगे. 10 में 5 टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतर रही हैं. 18वें सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को बेंगलुरु-कोलकाता के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में होगा. कुल 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे. इस दौरान चौके-छक्कों की बारिश देखने मिलेगी.

हम आपके लिए उन 5 धुरंधरों के बारे में बता रहे हैं, जिनके सामने गेंदबाज कांपते हैं. अगर यह खिलाड़ी अपने रंग में रहे तो रनों की बारिश होगी और इनमें ऑरेंज कैप के लिए तगड़ी जंग देखने को मिल सकती है.
IPL 2025 में बल्ले से धमाल मचाएंगे यह 5 स्टार?
1 सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके पास तेजी से रन बनाने की जबरदस्त क्षमता है. सूर्या 360 डिग्री बल्लेबाजी शैली से गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं. पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने 11 मैचों में 345 रन किए थे, जिसमें 1 शतक, 3 अर्धशतक शामिल थे, उनका हाई स्कोर नाबाद 102 रन रहा था. इस बार भी सूर्या पूरे दमखम के साथ मैदान में छक्कों की बारिश करेंगे.
2 यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. पिछले सीजन उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला था, लेकिन इस बार वो पूरी तैयारी के साथ मैदान में होंगे. यह खिलाड़ी राजस्थान को तेज शुरुआत दिलाता है. पिछले सीजन जायसवाल ने 16 मैचों में 1 फिफ्ट और 1 शतक के दम पर 16 मैचों में 435 रन किए थे.
फाफ डु प्लेसिस
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे. उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. 40 साल के प्लेसिस के पास पहली गेंद से छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है. अगर उनका बल्ला चल गया तो उन्हें रोकना मुश्किल होता है. पिछले सीजन वो आरसीबी का हिस्सा थे. कप्तानी करते हुए उन्होंने 15 मैचों में 4 फिफ्टी के दम पर 438 रन किए थे. हाई स्कोर 64 रहा था.
शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अपने स्थिर और आक्रामक खेल के लिए मशहूर हैं. वो इस सीजन बल्ले से बड़ा धमाका कर सकते हैं. गिल बढ़िया फॉर्मे में हैं, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बढ़िया प्रदर्शन किया था. वो इसी फॉर्मे को बरकरार रखना चाहेंगे थे. पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में 426 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे.
विराट कोहली
विराट आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं. 2008 से लेकर 2024 तक उन्होंने कमाल की बैटिंग की. वो इस सीजन भी बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. पिछले सीजन कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता था. उन्होंने 15 मैचों में 1 शतक और 5 फिफ्टी के दम पर 741 रन बनाए थे. हाई स्कोर नाबाद 113 रन रहा था.विराट कोहली की नजरें इस बार फिर ऑरेंज कैप और ट्रॉफी दोनों पर होंगी.
About The Author


 
 
 
 
 




