दुर्ग :- भूपेश सरकार के समय में आई गौठान योजना के तहत बने गौठानों में आए दिन मवेशियों की भूख प्यार और अन्य कारणों से मौत हो रही है। ताजा मामला भिलाई नगर गौठान का है। यहां गाय के 6 बछड़ों को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार दिया है। इस घटना की जैसे ही निगम के अधिकारियों को जानकारी हुई उन लोगों ने आनन फानन में वहां से मवेशियों के शवों को हटा दिया गया है।
वहीं गौ सेवकों ने इसको लेकर भिलाई निगम कमिश्नर से मांग की है कि वो कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। साथ ही गौठान में रहने वाले मवेशियों के चारा पानी और सुरक्षा को लेकर इंतजाम करें। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के बगल से नेशनल हाइवे के किनारे बने भिलाई नगर निगम का यह गौठान एक आदर्श गौठान था। इसका क्षेत्रफल काफी बड़ा होने से यहां बर्मी कम्पोस्ट खाद, हर्बल गुलाल, रंग और अन्य चीजें बनाने के लिए महिला समहू कार्य करता था। वर्तमान में यहां की देखरेख भगवान भरोसे हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






