रायपुर। आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन हमशिरा ग्रुप के द्वारा स्टेटस होली स्टीक पब्लिक स्कूल के नूरु सुबह हाल में महिलाओं का नोट कंपटीशन किया गया जिसमें 90 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया इसमें बुशरा परवीन, आलिया बेगम, हजरत नजमा बेगम ने जज की भूमिका निभाई जिसमें तैयब सिद्दीकी ने बेहतरीन नात पड़ी वही खिदमते खल्क के खिदमत के लिए उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए डा. सैयद सलमा, शगुफ्ता शिरीन, नाहिदा कुरैशी को उनकी बेदा$ग कलाम के लिए सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा नात कंपटीशन में हिस्सा लिया लिया उन्हें भी सर्टिफिकेट और गिफ्ट से नवाजा और उनके बेहतरीन मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड की नव नियुक्त पार्षद अर्जुमन ढेबर, फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वालीदा अतिया बेगम, निखत खान, रायपुर हमशीरा जिला अध्यक्ष नूरजहा बाजी, राहत बाजी, तबस्सुम बाजी, हमीदा बाजी, सहनाज़ बाजी, नसीम बाजी और तौसीफ भाई उपस्थित थे।
About The Author






