नई दिल्ली :- देश के अंदर पेट्रोल डीजल की मांग बहुत अधिक है. आज के जमाने में पेट्रोल-डीजल बहुत जरुरी है. इसके बिना सारे काम ठप पड़ सकते हैं. अगर किसी शहर में किसी में पेट्रोल पंप यूनियन ईंधन की रोक देता है. शहर की रफ्तार स्लो हो जाती है. पूरी दुनिया में पेट्रोल पंप के बिजनेस को सबसे मुनाफे का बिजनेस माना जाता है. पेट्रोलियम कंपनियां इस वजह से देश के हर कोने में पेट्रोल पंप खोल रही है. कंपनियां इसके लिए लाइसेंस जारी कर रही है.
कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप :-
पेट्रोल पंप खोलने के लिए BPCL, HPCL, IOCl, रिलायंस, एस्सार ऑयल जैसी पब्लिक और प्राइवेट ऑयल कंपनियां बाजार में है. इनके द्वारा लाइसेंस जारी किया जाता है. 21 से 55 साल का कोई भी नागरिक पेट्रोल पंप खोल सकता है. शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए संचालक का 12वीं पास होना जरुरी है. ग्रामीण इलाकों पेट्रोल पंप खोलने के लिए संचालक का 10वीं पास होना जरुरी है.

पेट्रोल पंप के लिए इतना निवेश करना जरुरी :-
पेट्रोल पंप का कारोबार मुनाफे वाला है. इससे पहले आपको मोटा पैसा भी इन्वेस्ट करना पड़ता है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए करीब 15 लाख रुपये तो शहरी इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 30 से 35 लाख रुपये की जरुरत होती है.
ऐसे मिलता है पेट्रोल पंप :-
किसी स्थान पर अगर आप पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले पेट्रोलियम कंपनियां रिसर्च करवाती है कि क्या इन स्थान पर पेट्रोल पंप चलेगा. अगर चलेगा तो क्या यहां मुनाफा होगा. खास बात है कि पेट्रोलियम कंपनियां अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवाती है, जिसके बाद इच्छुक व्यक्तियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए www.ioc.com पर जाना होगा.
पेट्रोल पंप के लिए इतनी जमीन की जरुरत :-
पेट्रोल पंप ओपन करने के लिए काफी अधिक जगह चाहिए होती है. अगर आवेदक के पास पहले से जमीन है तो सही है नहीं तो उसे लंबे वक्त के लिए जमीन को लीज पर लेना पड़ता है. एक पेट्रोल पंप के लिए 800 से 1200 स्कवॉयर मीटर की जगह उपलब्ध करवाना जरुरी है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




