नारायण वर्मा. काला सच न्यूज़, अम्लेश्वर । नगर पालिका परिषद अमलेश्वर के गठन के बाद 18 वार्ड और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो चुका। यह पहला चुनाव है जिसमें पार्षद और अध्यक्ष चुनकर आने है। अम्लेश्वर नगर एक खुला मैदान है विकास के लिए, तो वहीं कुछ चुनौतियां भी है मौजूद।
नगर पालिका अम्लेश्वर अध्यक्ष पद पर कुर्सी पर किसी भी पार्टी का प्रत्याशी विराजमान हो। अम्लेश्वर में निवासरत प्रत्येक नागरिक को उससे बड़ी उम्मीदें रहेगी। अमलेश्वर में 18 वार्ड हो चुके हैं कई वार्डों में आज भी पेयजल की समस्या बनी हुई है, कई वार्ड में बिजली नहीं है, नालियां नहीं है, तो किसी वार्ड में रोड नहीं है यह मानवी इंसान के मूलभूत चीज है।
अमलेश्वर में बढ़ती आबादी के मध्य नजर यहां पर कोई बड़ा अस्पताल नहीं है इलाज के नाम पर यहां दूर जाना पड़ता है। एकमात्र सुलभ शौचालय है वह कभी खुलता ही नहीं। यहां के मेन रोड पर किसी प्रकार का कोई ब्रेकर, ट्रैफिक सिग्नल,यातायात पुलिस नहीं है सरपट दौड़ रही है। गाड़ियां। बढ़ते हुए आबादी के लिए यहां कोई छोटा-मोटा खेल का मैदान या स्टेडियम भी नहीं। यहां पर कोई गार्डन या पार्क नहीं है। कोई सरकारी कॉलेज भी नही है। इसके अलावा कई जगहों पर बसाहट ठीक नही है अवैध कब्जा भी है। जिससे निपटाना बहुत जरूरी है।
आने वाले अध्यक्ष के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य तो है ही।गई, लेकिन वह विकास की एक बड़ी गाथा यहां लिख जा सकता है पूरा अमलेश्वर विकास कार्य के लिए खुला पड़ा है अब यही तो आने वाला 5 साल ही बता पाएगा की अम्लेश्वर नगर का विकास हो पाया या नहीं।
देख रही,, है जनता,, देख रहा,,, अम्लेश्वर…
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






