रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 में रायगढ़ भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार की खूब चर्चा है. पहले छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री और अब खुद मुख्यमंत्री ने भी अनोखे ढंग से रायगढ़ से भाजपा मेयर प्रत्याशी का प्रचार किया है.
चाय बेचने वाला रायगढ़ से मेयर प्रत्याशी :-
दरअसल रायगढ़ से भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के लिए एक चाय बेचने वाले शख्स जीवर्धन को मैदान में उतारा है. बुधवार को सीएम साय जीवर्धन की दुकान में पहुंचे और चाय बनाई. सीएम साय ने कहा कि चाय से ज्यादा मीठी जीवर्धन भाई की जुबान और उनका व्यवहार है.
रायगढ़ में जीत का दावा :-
सीएम साय ने यह भी कहा कि जिस प्रकार चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, ठीक उसी तरह चाय बेचने वाले भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता, महापौर प्रत्याशी जीवर्धन भाई भी जनता के आशीर्वाद से रायगढ़ के महापौर बनेंगे, नगर का सर्वांगीण विकास करेंगे. इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी भाजपा प्रत्याशी की दुकान में पहुंचकर चाय बना चुके हैं. बुधवार को भी वह सीएम साय के साथ नजर आए. इस दौरान सीएम साय ने यह भी कहा कि भाजपा में ही एक साधारण कार्यकर्ता की मेहनत का सम्मान संभव है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






