नई दिल्ली :- 7 फरवरी को शाम 6 बजे पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में नए आयकर बिल को मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है सरकार इस बिल को 10 फरवरी को संसद में पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि यदि सब ठीक रहा तो 1 अप्रैल से नया टैक्स सिस्टम लागू होने की संभावना है. ऐसे में सबका यही सवाल है कि नए इनकम टैक्स बिल में क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं…?
आइए जानते हैं इनके बारे में :-

मौजूदा इनकम टैक्स कानून 1961 से लागू किया गया है. अब इसे पूरी तरह खत्म करके नया कानून लाया जाएगा. यह मौजूदा जरूरतों के हिसाब से अपडेटेड होगा.
नया इनकम टैक्स कानून कम और आसान शब्दों में होगा. इसका मकसद इसे आम लोगों को आसानी समझाना है. मौजूदा कानून 6 लाख शब्दों में लिखा गया है, इसे घटाकर आधा किया जाएगा. इसका सीधा सा मतलब कॉम्प्लेक्सिटी और कम कंफ्यूजन से है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बिल में टैक्स स्लैब नहीं बदले जाएंगे. यानी जो मौजूदा टैक्स दरें हैं भविष्य में भी वहीं रहेंगी. टैक्स सिस्टम को ज्यादा आसान और तर्कसंगत बनाया जाएगा.
टैक्स फाइल करने के प्रोसेस को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा. इसका फायदा यह होगा कि आने वाले समय में पेपर वर्क कम होगा और लोग आसानी से इनकम टैक्स फाइलिंग कर सकेंगे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




