मुरैना :- मध्य प्रदेश के मुरैना में खाने के लिए मची लूट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक कार्यक्रम में भोज के लिए ऐसी भगदड़ मची कि लोग एक-दूसरे पर टूट-टूट पड़ी. भोजन के लिए मची लूट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि मुरैना में आयोजित एक एक निजी कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना बतौर अतिथि शामिल हुए थे.
इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम उपरांत सभा स्थल पर भोजन की भी व्यवस्था थी. ऐसे में भीड़ नेताओं के जाने का इंतजार करती रही. इसके बाद जैसे ही भोजन शुरू हुआ तो उसमें ‘लूट-मार’ जैसी स्थिति बन गई.

मुरैना केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जाने के बाद जनता में खाने को लेकर मची लूटपाट की घक्कामुक्की,खाना पाने को आतुर दिखी जनता,प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक ने की जनता की भोजन व्यवस्था,केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,विधानसभा अध्यक्ष आए थे प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्घाटन करने pic.twitter.com/72ZL2DwHwi
— Yogesh Parashar (@YogeshPara43222) February 3, 2025
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुषों के अलावा महिलाएं भी खाने की लूट में शामिल रहीं. किसी ने अपनी पत्तल में पूड़ियां रख लीं तो तो कोई पूरे हाथ भरकर रसगुल्ला उठाकर भागता नजर आया. बुफे सिस्टम के दौरान स्टॉल्स और नीचे छिपे रखे खाने पर लोग बुरी तरह टूट पड़े. जिसके हाथ में जितने पकवान आए, उतरे उठाकर भागे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




