फिटकरी और नींबू के फायदे फिटकरी का प्रयोग स्किन से लेकर स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। दरअसल, फिटकरी में कई तरह के एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-बायोटिक्स, एंटी-फंगल गुण होते हैं, जिससे स्किन और बालों की परेशानी को कम की जा सकती है। वहीं, नींबू भी विटामिन सी का काफी अच्छा सोर्स होता है। इसमें कई तरह के औषधीय गुण जैसे- एंटी-बायोटिक्स, एंटी-फंगल गुण होते हैं, जिससे आप अपनी स्किन और बालों की तकलीफ को कम कर सकते हैं। आइए जानते हैं फिटकरी और नींबू का इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे क्या हैं…?


चेहरे से हटाए डेड स्किन :- चेहरे की डेड सेल्स को हटाने के लिए नींबू और फिटकरी का प्रयोग करें। यह स्किन से डेड सेल्स को हटाकर स्किन को गहराई से राफ कर सकता है। इसके लिए नींबू और फिटकरी का मिश्रण लें, इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर धीरे-धीरे मसाज करें। इससे स्किन पर चमक भी आएगी।
दाग-धब्बों से छुटकारा :- फिटकरी और नींबू का इस्तेमाल करने से दाग-धब्बों की परेशानी कम हो सकती है। यह स्किन की रंगत में सुधार कर सकता है। साथ ही दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिला सकता है। इतना ही नहीं, यह कील-मुंहासों को भी दूर कर सकते हैं।
बालों की बढ़ाए चमक :- फिटकरी और नींबू का प्रयोग अगर आप अपने बालों पर करते हैं, तो इससे काफी हद तक बालों की चमक बढ़ सकती है। इससे आपके बाल काफी सॉफ्ट और काले हो सकते हैं। साथ ही सफेद बालों की परेशानी भी कम हो सकती है।
डैंड्रफ की परेशानी से दिलाए छुटकारा :- फिटकरी और नींबू का प्रयोग करने से डैंड्रफ की परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसमें एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है, जिससे डैंड्रफ की समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। यह स्कैल्प पर होने वाली हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट करने में प्रभावी हो सकता है।
झुर्रियों की करे छुट्टी :- झुर्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए आप फिटकरी और नींबू का प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग आप अपने चेहरे पर फेस पैक के रूप में कर सकते हैं। यह स्किन को टाइट करता है और रोमछिद्रों को कम करने में प्रभावी हो सकता है।
फिटकरी और नींबू का कैसे करें इस्तेमाल :- नींबू और फिटकरी का प्रयोग करने के लिए सबसे पहले 1/4 चम्मच फिटकरी का पाउडर लें, इसमें 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बालों में भी आप इसी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अपने चेहरे और बालों को साफ कर लें। इससे स्किन ग्लो करेगा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




