सूरजपुर :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ के सभी 187 नगरीय निकायों में अटल परिसर का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अटल परिसर भूमिपूजन से पहले सूरजपुर में शिलान्यास पत्थर को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां शिलान्यास पत्थर और निमंत्रण कार्ड में सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री का नाम गायब है। इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
इस घटना को नगर पालिका उपाध्यक्ष बड़ी चूक माना है और कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है। बात दें कि, सूरजपुर में अटल परिसर भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद सहित विधायक मुख्य अथिति के टूर पर शामिल होंगे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






