बीजापुर :- जिले में वन विभाग की टीम ने एक गांव में छापेमारी कर करीब 1 ट्रक सागौन लकड़ी बरामद की थी। अब इसके विरोध में गांव के ग्रामीण उतर आए हैं। ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जामकर दिया। हालांकि, प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों नर जाम खोल दिया है। दरअसल, यह पूरा मामला बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग पर बसे मोदकपाल गांव का है। एक दिन पहले इंद्रावती टाइगर रिजर्व और वन मंडल बीजापुर की टीम ने पूरे गांव में छापेमारी की थी। अलग-अलग घरों से सागौन चिरान समेत सागौन से बने फर्नीचर, चौखट के साथ ही अन्य सामान बरामद किया था।
हालांकि, जब्त सागौन की कीमत कितनी है यह अभी स्पष्ट नहीं है। विभाग की कार्रवाई के बाद से इलाके के लोग प्रशासन की इस कार्रवाई से काफी आक्रोशित थे। वहीं आज बुधवार को ग्रामीणों ने बीजापुर-भोपालपटनम मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया। दर्जनों ग्रामीण सड़क पर बैठ गए।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






