कांकेर :- कांकेर नगर स्थित पीएमटी बालक छात्रावास के छात्रों ने आयुक्त में पदस्थ सहायक संचालक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर आज छात्रों ने कांकेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और उचित कार्रवाई की मांग की है. छात्रों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सहायक आयुक्त की सहायक संचालक जया मनु बार-बार आफिस में शिकायत करते हो बोलकर छात्रों से मारपीट की. इसके साथ ही उन्होंने छात्रावास से बाहर निकालने की धमकी भी दी है. आज सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने बताया कि सहायक संचालक के व्यवहार से सभी छात्र डरे हुए है. इसीलिए एक सप्ताह बाद सभी शिकायत करने की हिम्मत कर रहे हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






