बलरामपुर :- बलरामपुर के कोतवाली थाना में स्वास्थ्यकर्मी की मौत के मामले में थाना प्रभारी प्रमोद रूसिया और आरक्षक अजय यादव को निलंबित कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस ने 8 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.
विजय शर्मा जी आप गृहमंत्री के लायक नहीं हैं।
भाजयुमो का नेता होना और गृहमंत्री की जिम्मेदारी उठाना दोनों में फर्क है।
लोहारीडीह के बाद महीने भर के भीतर बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में दूसरी मौत है।असफल गृहमंत्री, असहाय सरकार।
जनता बेहाल, अपराधी बेखौफ। pic.twitter.com/dG1MS3TbBc— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) October 24, 2024
बता दें, बीती रात बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में एनएचएम के कर्मचारी की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने रात में कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा खड़ा किया. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने में पथराव कर दिया, वहीं परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






