रायपुर :- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों 8 राज्य सड़क खंड के विकास कार्य के लिए वित्त वर्ष 2024-25 सीआरआईएफ योजना के तहत 892.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी है। जिस पर सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ के लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि राज्य के बेमेतरा, मुंगेली, राजनांदगांव, जशपुर, बिलासपुर और खैरागढ़ जिलों में 8 राज्य सड़क खंडों के विकास के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत 892.36 करोड़ रुपये की स्वीकृति आपके द्वारा प्राप्त हुई है।
इन सड़कों के निर्माण से प्रदेश में विकास को और अधिक रफ्तार के साथ आमजन को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी एवं जनसुविधाओं का विस्तार होगा। इन परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री जी आपका समस्त प्रदेशवासियों की ओर से सहृदय आभार।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






