बस्तर :- बस्तर जिले के दरभा में पिछले सप्ताहभर के अंदर एक 8 साल के मासूम समेत एक 65 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। गांव वालों का कहना था कि इन्हें डायरिया था। जबकि CMHO का कहना है कि बच्चे की मौत डायरिया से हुई है और बुजुर्ग की हाई बीपी की वजह से। फिलहाल मेडिकल टीम गांव में घर-घर जाकर जांच कर रही है।
दरअसल, मामाल दरभा ब्लॉक के कोएनार गांव का है। इस गांव के रहने वाले राम सिंह (65) की और एक दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे नरेंद्र (08) की मौत हो गई है। गांव वालों का कहना है कि इन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत थी। समय पर इलाज नहीं मिला जिसके चलते इन्होंने दम तोड़ा है। गांव में और भी कुछ लोग बीमार हैं। संजय बसाख ने कहा कि दोनों की मौत डायरिया से होने वाली बात गलत है। इसमें 78 साल के बुजुर्ग को हाई ब्लड प्रेशर था, जिससे उसने दम तोड़ दिया। वहीं बच्चे की मौत डायरिया से हुई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया जा रहा है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






