रायपुर। कलेक्टर कॉन्फेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की समीक्षा करते हुए खैरागढ़, सारंगढ़, सक्ती, रायगढ़ जिलों की शून्य प्रगति पर नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने आंकड़ों को चिंताजनक बताते हुए कलेक्टर्स को ध्यान देने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुपेबेड़ा में किडनी रोगियों की संख्या पर चिंता जताते हुए इनकी संख्या घटाने तेजी की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री साय ने इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाकर काम करने को कहा. इस दौरान साय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का लाभ रोगियों को मिलने पर जोर दिया.
About The Author






