नालंदा :- नालंदा के नूरसराय थाना इलाके के बालचंद बिगहा गांव में बुधवार (10 सितंबर) की दोपहर में आपसी विवाद को लेकर एक चेचरा भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, भाई को दो गोली मारी गई, जिसके बाद इसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. गोली मारकर हत्यारा भाई गांव छोड़कर फरार हो गया.
इधर पुलिस सूचना मिलने के बाद गांव पहुंची उसके बाद मौके से खोखा बरामद किया है. मृतक की पहचान पहचाना रमातार चौहान के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह दोनों के बच्चों में विवाद हुआ था. उसके बाद किसी तरह मान के दोनों को शांत करा लिया गया था, लेकिन दोपहर में रमेश चौहान हथियार लेकर चहेरा भाई रमातार चौहान के घर के पास फायरिंग करने लगा।

मगर वो घर में घुस गई तब उसकी जान बची वरना गांव में दो हत्या होती. नूरसराय थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि बच्चों के विवाद में बड़े लोगों में विवाद हो गया था. मृतक और हत्यारा दोनों आपस में चचेरा भाई हैं. गोली मारकर हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी. वहीं मौके से खोखा बरामद किया गया है. गोली मारकर रमेश चौहान भाग निकला, उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




