डूंगरपुर :- डूंगरपुर कोतवाली थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि रेखा पत्नी सूर्यप्रकाश रोत निवासी भंडारिया फला उपला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि 22 जुलाई की शाम के समय उसके पति सूर्यप्रकाश रोत मजदूरी कर वापस घर आ रहे थे। रास्ते में जोगेला तालाब के पास 2 बदमाशों ने उसे रोक दिया।
बदमाशों ने उसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने उसके पति के साथ मारपीट की। जिससे उन्हें चोट आई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी ने बताया कि मामले में छानबीन करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी दुर्जन उर्फ अर्जुन (30) पुत्र कानजी रोत निवासी भंडारिया और सुरेश उर्फ टकला (22) पुत्र जयंतीलाल रोत निवासी भंडारिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






