रायपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार के गृहमंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया हैं कि आने वाले 10 से 15 दिनों के भीतर सरकार परिणामों की घोषणा कर देगी। इससे पहले उन्होंने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के साथ बैठकर उनसे बातचीत की। इस बारें में मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि कोर्ट के निर्णय के बाद 370 पदों और इसकी भर्ती के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।
इंटरव्यू ले लिया गया है। उनकी लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा के रिजल्ट को मर्ज करके एक रिजल्ट बनाया जाना है। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले 10 से 15 दिनों में रिजल्ट आ जाएगा। गौरतलब हैं कि इस परीक्षा के अभ्यर्थी लगातार सरकार पर परिणाम जारी किये जाने का दबाव बना रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने गृहमंत्री के बंगले के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था तो वही आज मंत्री विजय शर्मा ने उनसे सीधी बातचीत की। इस दौरान गृहमंत्री अभ्यर्थियों के साथ जमीन पर ही बैठे थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






