टाटानगर :- टाटानगर रेलवे स्टेशन से रविवार को दो ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया गया है। टाटानगर आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म नंबर-2 से चक्रधरपुर निवासी रवि कुमार पंडित और शिवनाथ मछुआ को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी के तीन मोबाइल और 136 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसका मूल्य 15.77 लाख बताया जा रहा है। इनके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजा गया है।
दोनों ने स्वीकार किया कि आदित्यपुर से 136 पुड़िया ब्राउन शुगर खरीदा था। जिसे वे जमशेदपुर और चक्रधरपुर के आस-पास बिक्री करते। दोनों ही आरोपी पहले भी ब्राउन शुगर की तस्करी में जेल जा चुके हैं। चक्रधरपुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी, मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम को लेकर उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इसी क्रम में शनिवार देर रात टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से इन्हें पकड़ा गया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






