रायपुर :- हर साल की तरह इस बार भी भारतीय जन नाट्य संघ (IPTA) रायपुर की ओर से विश्व के महान रंगकर्मी हबीब तनवीर की स्मृति में 4 सितंबर को कार्यक्रम होगा. यह प्रोग्राम राजधानी के मायाराम सुरजन स्मृति लोकायन हॉल में होगा. इस अवसर पर व्याख्यान और ‘कुमारी सावित्री’ नाटक का मंचन किया जाएगा.
कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित नाटककार राजेश कुमार (दिल्ली) “कारवां -ए- हबीब में शामिल होने का मतलब” विषय पर व्याख्यान देंगे. बता दें कि रायपुर में जन्में हबीब तनवीर ने अपने कलाकर्म से पूरी दुनियां में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई.
उनके प्रमुख नाटक चरणदास चोर, आगरा बाज़ार, गांव के नाम ससुराल मोर नाव दामाद, बहादुर कलारिन, पोंगा पंडित और राजरक्त भारतीय रंग इतिहास में मील का पत्थर हैं. रंगकर्म के इस महान योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें पदम् श्री, पदम् विभूषण और संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से संम्मानित किया था.
राजेश कुमार देश के चर्चित नाटककार हैं. उनके नाटक ज्वलंत विषय के होते हैं. समाज के वंचित वर्ग की आवाज़ को बुलंद करती उनके नाटक हमेशा चर्चा में रहती हैं. उनके नाटकों में हाशिये पर पड़ी जनता का एक मुखर स्वर रहा है. उनके नाटकों का मंचन देश के प्रतिष्ठित नाट्य संस्थाएं और निर्देशक लगातार कर रहे हैं. उनके प्रमुख नाटक आम्बेड़कर और गांधी, सत भाषै रैदास, तफ़्तीश, आख़िरी सलाम, घर वापसी, दाह, मूकनायक, निःशब्द, शुद्धि इत्यादि हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






