गाजियाबाद :- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में 21 अगस्त को एक महिला पर हुए एसिड अटैक की घटना का नंदग्राम पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला ने अपने पति और प्रेमी की पत्नी को फंसाने के लिए खुद ही अपने आप पर एसिड अटैक कराया था। महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर इसकी योजना बनाई और फिर अपने जानकार कैब ड्राइवर से अपने ऊपर एसिड डलवाया था। पुलिस का कहना है कि महिला, उसके प्रेमी और कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर एसिड की बोतल बरामद कर ली गई है।
डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित मिगसन सोसाइटी में रहने वाली प्रियंका शर्मा एक कंपनी में हाईप्रोफइल जॉब करती है। मूलरूप से कोटद्वार की रहने वाली प्रियंका शर्मा ने वर्ष 2018 में पटेलनगर निवासी अर्पित कौशिक से लव मैरिज की था, लेकिन शादी के दो साल बाद ही पति से अनबन हो गई और वह पति से अलग मिगसन सोसाइटी में फ्लैट लेकर रहने लगी। डीसीपी सिटी ने बताया कि 21 अगस्त को प्रियंका ने खुद पर हुए एसिड अटैक के संबंध में नंदग्राम थाने में केस दर्ज कराया था। इसमें उसने अपने पति अर्पित कौशिक, पुलकित त्यागी की पत्नी और जीजा को आरोपी बनाया था। उसका कहना था कि वह सोसाइटी से रैपिडो बाइक से निकली थी। कुछ दूर जाते ही पीछे से आए व्यक्ति ने उस पर एसिड फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। सूचना पर पहुंचे पुलकित ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

आधे घंटे के दौरान पुलकित और प्रियंका की 50 कॉल मिलीं : डीसीपी सिटी ने बताया कि घटनास्थल से लेकर प्रियंका की सोसाइटी तक लगे सभी कैमरे देखे गए। फुटेज से पता चला कि प्रियंका सोसाइटी से मुंह पर चुन्नी लपेटकर रैपिडो बाइक पर निकली थी। रैपिडो चालक ने पूछताछ में बताया कि प्रियंका ने उसके द्वारा दिए गए हेलमेट को कुछ दूर चलते ही फेंक दिया था। वह हेलमेट लेने के लिए उतरा तो इसी दौरान पीछे से आए एक बाइक सवार ने एसिड फेंक दिया। इसके अलावा प्रियंका की कॉल डिटेल खंगाली तो घटना के आधा घंटे के दौरान पुलकित से 50 बार फोन पर बात की थीं। घटना के वक्त पुलकित भी घटनास्थल से कुछ दूरी पर था।
उक्त संबंध में श्री राजेश कुमार, पुलिस उपायुक्त नगर की बाइट-@Uppolice https://t.co/qZfIXDhYqS pic.twitter.com/BPo9QOKwk3
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) August 28, 2024
डीसीपी के मुताबिक, प्रियंका का पति अर्पित कौशिक से विवाद और शादीशुदा पुलकित से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। पति ओर प्रेमी की पत्नी रास्ते से हट जाएं, इसके लिए प्रियंका ने यह योजना बनाई थी। उसने उन्हें जेल भिजवाने के लिए एसिड अटैक की फर्जी कहानी रची। योजना थी कि दोनों के जेल चले जाने के बाद वह पुलकित से शादी कर लेगी। डीसीपी का कहना है कि नौकरी के सिलसिले में प्रियंका का बाहर आना-जाना रहता है, जिसके लिए वह अंकित की कैब का इस्तेमाल करती थी। एसिड अटैक के लिए प्रियंका और पुलकित ने लालच देकर अंकित को इस साजिश में शामिल किया था। अंकित दुकान से कम तीव्रता वाला तेजाब खरीद कर लाया था।
डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलकित त्यागी ने आईआईटी से बीटेक की डिग्री ली है। वर्तमान में वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। पुलकित का जीजा प्रियंका के पति अर्पित का दोस्त है। जीजा के साथ उसका भी प्रियंका के घर आना-जाना शुरू हुआ था। बताते हैं कि घर आने-जाने के दौरान प्रियंका और पुलकित एक दूसरे के करीब आ गए थे। पुलिस की जांच में प्रियंका के पति अर्पित के भी दूसरी महिला से अवैध संबंध होने की बात सामने आई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author








