रायपुर :- झारखंड एटीएस का सिमडेगा जेल में छापे को तेलीबांधा शूट आउट मामले की अहम कड़ी हो सकता है। इस छापे में इस शूट आउट की जिम्मेेदारी लेने वाले अमन साहू गैंग का स्मार्टफोन बरामद हुआ है। ह फोन सिमडेगा जेल परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग से बरामद किया गया है।जब्त मोबाइल कुख्यात अमन साहू गैंग के सक्रिय सदस्य आकाश राय उर्फ मोनू आपरेट करता था।
जब्त मोबाइल से झारखंड व छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में आपराधिक गतिविधियों का संचालन करता था। समझा जा रहा है कि इस फोन के कॉल डिटेल, वाट्स अप मैसेज व अन्य डिटेल की जांच के लिए रायपुर पुलिस सिमडेगा जा सकती है। ताकि यह खुलासा हो कि घटना से पहले और बाद में किन किन लोगों को कॉल किए गए। और कॉल करने वाले कौन थे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






