रायपुर :- कुरूद के राइस मिलर रौशन चंद्राकर को इलाज के लिए मेकाहारा ले जाने के बजाए होटल ले जाने वाले जेल प्रहरी लखन जायसवाल के निलंबन के बाद एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। रौशन सवा सौ करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले के अहम किरदार रहा है। जो कई महीने की फरारी के बाद मई में दिल्ली से ईडी ने गिरफ्तार किया गया था। और तीन महीने बाद 8अगस्त को जमानत पर रिहा हुआ था। उससे पहले 2 अगस्त को ईलाज ये नाम पर उसे मेकाहारा जाने की अनुमति दी गई थी।
उसे अस्पताल न लेजाकर जेल रोड स्थित होटल वेलिंगटन कोर्ट में परिवार के साथ डे स्पेंड की छूट दी गई। यह छूट जेल अधीक्षक ने दी या उनकी जानकारी के बगैर हुलिया बदल कर होटल ले जाने प्रहरी लखनलाल जायसवाल को निलंबित कर दिया गया था। और फिर कल गंज थाने में लखन के खिलाफ जेल मैन्युअल की धारा 188, जेल का उल्लंघन समेत कई अन्य धाराएं दर्ज की गईं है। इसके बाद अब प्रहरी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






