बिलासपुर :- बुलडोजर चलाकर मकान तोड़ने वाले अज्ञात लोगों के जिला पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है । सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि रायपुर लोधीपारा द्वारा निवासी नितिन लॉरेंस पिता हरबर्ट लॉरेंस साईसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव एवं ज्वाइंट पॉवर एटर्नी यूसीएनआईटीए , सीएनआईटीए ,यूसीएमएस, एफसीएमएस , सी डब्ल्यू बीएम की अचल संपत्ति के केयरटेकर प्राधिकृत अधिकारी है।


यह भी पढ़ें : प्रसिद्ध जलप्रपात खूंटाघाट में 3 दिन से लापता युवक की मिली लाश, PSC की तैयारी कर रहा था युवक, पुलिस मान रही सुसाइड…
उन्होंने आरोप लगाया है बिलासपुर डिसाईप्लस चर्च सिविल लाइन थाना के पास स्थित है, जिसमें जसवंत मसीह एवं उनका परिवार रहता है। 23 जुलाई को दोपहर 2:00 से रात्रि 8:00 बजे अज्ञात लोगों के द्वारा अनाधिकृति रूप से यशवंत मसीह के मकान को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया है। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 324, 329, 3, 5 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। बता दें कि अब पीड़ित परिवार टेंट में रहने मजबूर है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




