बिलासपुर :- रतनपुर स्थित खूंटाघाट डैम में तीन दिन से लापता छात्र की लाश मिली है। वह पिछले शनिवार से फोन रिसीव नहीं कर रहा था, जिससे परेशान परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया था। सोमवार को उसकी लाश डैम में मिली। पुलिस को शक है कि एग्जाम में असफलता से निराश होकर उसने सुसाइड किया है। पुलिस के अनुसार बेमेतरा का रहने वाला छात्र भेंक सिंह PSC की तैयारी कर रहा था। वह बिलासपुर के दयालबंद में हॉस्टल में रहता था। बीते शनिवार की शाम से वह फोन नहीं उठा रहा था।
यह भी पढ़ें : बोल बम कांवर यात्रा समिति की बैठक सम्पन्न…

जब वह फोन रिसीव नहीं किया तो परिजन ने उसके परिचत और दोस्तों से सम्पर्क किया। लेकिन वह अपने रूम में नहीं था। उन्हें लगा कि वह कहीं घूमने गया होगा। लेकिन, रविवार को भी उससे सम्पर्क नहीं हुआ तब परेशान परिजन बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसके मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तब पता चला कि वह रतनपुर तरफ है।
यह भी पढ़ें : Crime News : चाकू मारकर बेटे की हत्या कर दी पिता ने…
जिसके बाद परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटे हुए थे। तभी सोमवार को खूंटाघाट डैम में युवक की लाश मिलने की खबर आई, जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान उनके परिजन को घटना की जानकारी दी गई। रतनपुर पहुंच कर परिजन ने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की। डैम के पास ही युवक की गाड़ी भी मिली है, जिसमें उसका मोबाइल भी रखा हुआ था। पुलिस को शक है कि एग्जाम में असफलता से निराश होकर छात्र ने सुसाइड किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




