रायपुर :- जिले के धरसींवा थाना क्षेत्र के ग्राम तिवरैया के पास रविवार की देर शाम बिलासपुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही बस में सवार यात्रियों ने बस से निकलकर अपनी जान बचाई। हालांकि, बस में रखा यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
बता दें कि बिलासपुर से रायपुर आ रही बस जब तिवरैया के पास पहुंची तो उसमें अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई। धरसींवा पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। इस हादसे में यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, किसी यात्री को शारीरिक चोट नहीं आई है। बस में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। धरसींवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






