रायपुर :- छत्तीसगढ़ में ठगों के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है, फिर भी शातिर ठग लोगों से ठगी करने नए-नए तरीके अपना रहे. अब फेसबुक एकाउंट का क्लोन बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर ठग ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा के सोशल मीडिया एकाउंट फेसबुक का क्लोन बनाया है और लोगों से ठगी करने मैसेज कर रहा है. इस मामले की शिकायत पंकज झा ने साइबर थाने में की है. उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है. बता दें कि मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा के फेसबुक एकाउंट का क्लोन बनाकर आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बना रहा. आरोपी रायपुर के एक व्यक्ति को मैसेज कर नंबर मांगा और फिर मैसेज किया है कि सीआरपीएफ कैंप से मेरा एक दोस्त आशीष कुमार आपको कॉल करेगा, मैं आपका नंबर उसे भेज देता हूं. वह सीआरपीएफ अधिकारी हैं, उनका ट्रांसफर हो गया है. वह अपने घरेलू फर्नीचर का सामान सेकेंड हैंड बेच रहे हैं, सभी वस्तुएं अच्छी है और कीमत बहुत सस्ती है.
आप चाहें तो ले सकते हैं.
साइबर थाने में की है शिकायत :-
इस मामले में जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा से बात की तो उन्होंने बताया कि ये पहला मामला नहीं है, जब ऐसा हुआ हो. इससे पहले भी 2 से 3 बार ऐसा हो चुका है. ठग उनके फेसबुक प्रोफाइल का क्लोन बनाकर लोगों को ठगी करने के लिए मैसेज किया है. इसकी शिकायत साइबर थाने में कर दी गई है. फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






