दूर्ग ग्रामीण विधानसभा :- दूर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय मतदाता सम्मान समारोह का आयोजन सन्मति पैलेस धनोरा में आयोजित् किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दूर्ग लोकसभा के सासद विजय बघेल ने कहा की आप पार्टी के विस्वास में खरा उतरे है।आप सबके प्रेम स्नेह के काण आप सबके साथ हु। जन जन के गृह नेता दिल दिल पर राज करने वाले नेता तीसरी बात देश् के प्रधानमंत्री बने है। यह हम सबके लिये गौरव की बात है। मैं हमेसा आपके मान सममान की रक्षा करता रहूंगा।आप सबकी मेहनत व कर्मठता का मै प्रणाम करता हु। यहां पर आप सब दोहरी भूमिका निभा रहे है।कार्यक्रम की सुरुआत प दिनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।स्वागत भाषण रिसाली मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र शैली ने दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दूर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्दाकर ने कहा जिस विस्वास के साथ आपने विधानसभा व लोकसभा में विजयी बनाकर डबल इंजन की सरकार बनाई है।हम सब मिलकर उसमें खरा उतरेंगे। दूर्ग जिला जिलाध्यक्ष जितेंद वर्मा ने कहा की हम कार्यकर्ताओ को संगठित होकर एक एक बूथ की समीक्षा करनी पडेगी।सत्ता व संगठन में तालमेल रखकर काम करना पड़ेगा।हम सबको लगाकर चुनाव जितने के लिये कैडर को बनाकर रखना पड़ेगा।जिला सहकारी केंदीय बैंक दूर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने कहा की मतदाता पार्टी की पूजी है।जिसे बनाकर रखना चाहिए।

विधानसभा प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास ने कहा की यह जीत कार्यकताओं के पसीने व रक्त की है। त्रिस्तरीय पंचायत से लेकर नगरीय निकाय के चुनाव में भाजपा का कब्जा होना चाहिये।अब नगरीय निकाय में हमारा महापौर से लेकर पार्षद होगा।क्योकिं पार्टी मल्याकन का काम करती रहती है। दूर्ग लोकसभा के सयोजक अवधेश चंदेल ने कहा की आपके सामने रिकॉड व परिणाम सांमने है। पिछले बार की अपेक्षा दूर्ग लोकससभा के साँसद विजय बघेल इस बार 45 हजार से अधिक मत से चुनाव जिते है।
यह आप भाजपा कार्यकर्ता के लिये गौरव की बात है।खेती किसानी ही देश की रीढ है।आप ऐसा ही परिश्रम व मेहनत करते रहे।इस अवसर पर प्रमुख़ रूप से दूर्ग के विधानसभा प्रभारी गौरी शंकर श्रीवास, लोकसभा संयोजक अवधेश चंदेल लोकसभा सहसंयोजक प्रितपाल बेलचंदन दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू पूर्व विधायक जागेस्वर साहू, सुरेंद्र कौशिक, दिलीप साहू, जिला महामंत्री रोहित साहू सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर,भिलाई जिला उपाध्यक्ष सुनींल साहू,मण्डल अध्यक्ष शैलेंद्र शेली, गिरेश साहु, फत्तेलाल वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष चन्द्रशेख बंजारे पी एल पाठे,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रूखमणी साहू, पूर्व पार्षद मोंगरा देशमुख, नगर पॉलिक निगम रिसाली के पार्षद सबिता ध्बस, धर्मेंद्र भगत, विधि यादव, मनीष यादब, टीकम साहू,विक्की चन्द्राकर,युवा समाजसेवी सोनुराम सिह, अनुपम साहू, परमेश्वर महिलाग, सुनींल साहू शैलेष शर्मा, मुकेश बेलचंदन, पुरेन्द्र साहू, श्रीमतीं ललिता सिह, सीतला राजपूत, कमलेश हिरवानी,लीलेस्वर, उषा साहू, बृजमोहन साहू, रूपेश पारख, सोनू राजपूत, सुरेन्द्र रजक, पंचराम साहू, गोविंद साहू, श्रीमतीं रानी तिवारी ,सुश्री कंचन सिह सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रिसाली मडंल महामंत्री राजू जंघेल ने किया।आभार प्रदर्सन अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहु ने किया।कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओ का सम्मान अतिथियो द्वारा उनके बैठक स्थल पर जाकर गुलाब की पंखुड़ी से किया गया.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






