रायपुर/दुर्ग। अमलेश्वर थाना छेत्र में एक बड़ी सड़क घटना हुई है। महादेव घाट इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने एक 8वी के बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार , महादेव घाट से अम्लेशेयर की और आदित्य साहू नाम का 8वी का बच्चा अपनी साइकिल से घर जा रहा था, अचानक बच्चा इंडियन आयल टैंकर के नीचे आ गया मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।
घटना होते ही ड्राइवर मौके से ट्रक छोड़ के फ़रार हो गया है।
इंडियन आयल का टैंकर का नंबर CG 07 CD 9481 है जिस के नीचे बच्चा फस गया था। मौके पर 112 और अमलेश्वर थाना पुलिस ने आकर हालात पे काबू पाया। अभी तक हिट एंड रन मामले में आईपीसी की धारा 279 , 304A और 338 के तहत मामला दर्ज किया जाता है। आरोपी को दो साल की सजा मिल सकती है। इसके अलावा किसी खास मामले में आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ी जाती है।
About The Author






