रायपुर,अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग के प्रदेश मीडिया प्रभारी अफरोज ख्वाजा द्वारा अवैध प्लाटिंग कि शिकायत पूर्व मे 14/03/24 को कलेक्टर से कि गई थी जानकारी के अनुसार परशुलीडी में बहुत से कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग निरंतर किया जा रहा है जो कि आगे जा कर भविष्य में समस्या उत्पन्न कर सकता है परशुलीडी मे खसरा नम्बर 72/24.25.26.30.31.358 में अवैध रूप से प्लाटिंग की जानकारी दी थी जिसपर 04/07/24 को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई है जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि शिकायत के बाद भी कही अवैध प्लाटिंग के खसरा नंबरों पर बटाकँन व नामांतरण तो नहीं किया गया अगर बटाकँन व नामांतरण पाया जाता है तो कोट का दरवाजा खटखटाएगा अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग अफरोज ख्वाजा ने शासन प्रशासन से मांग क़ी हैं क़ी यदि इसी तरह लेट लतीफ होती रही तों निश्चय ही अवैध अतिक्रमण करियो के हौसले बुलंद होते जायेगे साथ आम जनता इन अतिक्रमण करियो क़ी शिकार होती जाएगी
About The Author







