सुल्तानपुर :- उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जर्जर मकान तोड़ते समय छत भरभरा कर गिर पड़ी. इस दौरान नीचे खड़े युवक उसकी चपेट में गया, जिसके चलते छत में पड़ी सरिया उसके सीने के आर-पार हो गया. गंभीर हालत में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया.
दरअसल यह मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार का है. इस बाजार में अजीज अंसारी का मकान जर्जर हो चुका था. लिहाजा रिकंस्ट्रक्शन (Reconstruction) के लिए शनिवार को मकान की छत तोड़ी जा रही थी. इसी दौरान अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी. मौके पर अजीज का बेटा शेरू इसकी चपेट में आ गया.
वहीं, छत में पड़ी सरिया शेरू के छाती से आर-पार हो गया. शेरू की ये हालत देख परिजनों के होश उड़ गए. वहीं, घायल शख्स खुद चलकर सीएचसी पहुंचा. आनन-फानन में पहुंचे परिजनों ने फिर उसे जिला अस्पताल ले गए. मगर, गंभीर हालत के कारण उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
सुल्तानपुर जिला अस्पताल के सीएमएस एस.सी गोयल ने बताया कि घायल शेरू को प्राथमिक उपचार किया है. फिर उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शेरू की हालत पहले से ठीक है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






