कोरबा :- कटघोरा वन मंडल के एसडीओ SDO वन संजय त्रिपाठी पर शुक्रवार दोपहर गौरेला उप वन मंडल कार्यालय में विभाग के (क्लर्क) बाबू परमेश्वर गुर्जर ने हमला कर दिया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें गौरेला अस्पताल के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओ त्रिपाठी गौरेला उपवन मंडल के एसडीओ रह चुके हैं। साथ ही मरवाही के प्रभारी डीएफओ भी थे। निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत पर गौरेला एसडीओ रामकुमार सिदार जांच कर रहे हैं। जांच में अपना बयान देने एसडीओ त्रिपाठी गौरेला गए थे। वे कुर्सी पर बैठे थे, इसी दौरान गुर्जर पीछे से हमला कर दिया। बाबू गुर्जर के खिलाफ फर्जी भर्ती मामले में प्रकरण चल रहा है। उसके खिलाफ बर्खास्त करने की कार्रवाई भी हुई थी, लेकिन वह अभी हाईकोर्ट से स्टे लेकर काम कर रहा है। इस प्रकरण की जांच गौरेला एसडीओ रहते संजय त्रिपाठी ने ही की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर बर्खास्त करने की अनुशंसा की थी। इसकी खुन्नस में ही उसने एसडीओ पर हमला किया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






