रायपुर :- छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के परिजन के निधन पर सीएम विष्णुदेव साय ने संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की बहन इला कल्चुरी के घर से शोक की खबर प्राप्त हुई है. जिसमें उनके पति और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के जीजाजी महेंद्र कल्चुरी जी के दिवंगत होने का दुखद समाचार मिला है.
उन्होंने बताया कि महेन्द्र कल्चुरी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और आज राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली. महेन्द्र कल्चुरी के देहावसान से डॉ रमन सिंह के परिवार में शोक का वातावरण है. महेंद्र कल्चुरी अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें बेटा साकेत – बहु शैलजा कल्चुरी, बेटा शान्तनु – बहु कविता कल्चुरी के साथ बेटी सोनल सिंह और नाती पोते में शुभी, शौर्य, ईशान, मोहवी, अनय और आरिका हैं. कल दिनांक 28 जून को सुबह 11:30 बजे महेंद्र कल्चुरी का अंतिम संस्कार देवेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा. सीएम साय ने अपने ट्वीटर हैडल पर भी महेन्द्र कल्चुरी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की हैं.
अत्यंत ही दुःखद खबर।
मेरी संवेदनाएं कल्चुरी परिवार के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति। https://t.co/DrXp0l7Wno
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) June 27, 2024
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author







