नई दिल्ली/ रायपुर: – UGC ने देशभर में संचालित 157 विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। इनमें 108 सरकारी यूनिवर्सिटी 47 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और दो डीम्ड यूनिवर्सिटी भी शामिल हैं। लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर यह एक्शन लिया गया है। इस सूची में छत्तीसगढ़ की पांच और मध्यप्रदेश की 16 विश्वविद्यालय को डिफाल्टर घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डिफाल्टर विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर दी है। इसे लेकर आयोग ने आदेश जारी कर दिया है, आयोग द्वारा जारी आदेश UGC की आधिकारिक वेब साइट पर भी देख सकते है।

आपको बता दें, UGC ने देशभर की कुल 157 विश्वविद्यालयों जिनमें 108 सरकारी और 47 निजी यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित कर दिया है. लोकपाल द्वारा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के शिकायतों का समाधान किए जाने का प्रावधान है। अब जिन विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई थी उसे डिफाल्टर घोषित किया है। जानकारी हो कि, डिफाल्टर घोषित हुए विश्वविद्यालय को आयोग की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही शासन की ओर से आर्थिक और सहायता से भी वंचित रह जायेंगे हैं।
देशभर की इतनी सरकारी-प्राइवेट यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित :-
छत्तीसगढ़ की 5, आंध्र प्रदेश की 4 (2 प्राइवेट), बिहार की 3 (2 प्राइवेट), दिल्ली की 1 (2 प्राइवेट), गुजरात की 4 (6 प्राइवेट), कर्नाटक की 13, केरल की 1, महाराष्ट्र की 7 (2 प्राइवेट) मणिपुर की 2, मेघालय की 1, ओडिशा की 11, पंजाब की 2, राजस्थान की 7 (7 प्राइवेट), सिक्किम की 1 (2 प्राइवेट), तेलंगाना की 1, तमिलनाडु की 3, हरियाणा की 2, जम्मू कश्मीर की 1 झारखंड की 4 (1 प्राइवेट), उत्तर प्रदेश की 10, उत्तराखंड की 4 (2 प्राइवेट), मध्य प्रदेश की 16 (8 प्राइवेट), पश्चिम बंगाल की 14 सरकारी यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित की गई है।
छत्तीसगढ़ की ये विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित :-
- – महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विवि, पाटन
- – इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर
- – छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग
- – शहीद नंदकुमार पटेल विवि, रायगढ़
- – पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विवि
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






