नई दिल्ली (अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस) :- 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया में योगाभ्यास को लेकर उत्साह दिखने को मिला। भारतीय सुरक्षाबलों और आम लोगों ने हिमालय की पड़ाहियों से लेकर समुद्र के पानी तक पर योगाभ्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर योग साधना की भूमि है। आज दुनियाभर के नेता योग की बात करते हैं। पीएम मोदी ने डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में योगाभ्यास किया। तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। पहले दिन गुरुवार को उन्होंने युवा उद्यमियों से चर्चा की थी।
This #InternationalDayOfYoga, we celebrate India’s venerable tradition of yoga as an international phenomenon. It has truly made an impact across the world.
That includes in Ireland, as seen here in pictures from the beautiful counties of Clare, Donegal, and Down. pic.twitter.com/ENXZbVY1jh
— Consulate General of Ireland, Mumbai (@irelandinmumbai) June 21, 2024
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






