छिंदवाड़ा :- ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी। लेकिन इसका जीता जागता उदाहदण मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में देखने में को मिला है। जहां सड़क के किनारे खड़े दो युवक एक ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना छिंदवाड़ा के इमली खेड़ा चौक की है। जहां दो युवक सड़क के किनारे खड़े होकर अपने-अपने बाइक और स्कूटी पर बैठने ही वाले थे, तभी अचानक से सड़क से गुजरता हुआ ट्रक पलट गया और उसमें लदे हुए बांस उसी स्थान पर जाकर गिरे जहां पर वो खड़े थे। लेकिन ट्रक को पलटता देखकर दोनों युवक तुरंत वहां से हट गए। जिससे उनकी जान बच गई। यह घटनाक्रम दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से एक युवक की बाइक को काफी नुकसान भी पहुंचा है। गनीमत रही कि दोनों युवक समय रहते वहां से हट गए, वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को व्यवस्थित किया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






