मुंगेली. आदमखोर बाघिन को अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में छोड़ा गया।
सूरजपुर जिले में 2 युवकों और मवेशियों को अपना शिकार बनाने वाली बाघिन को मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व(ATR) में छोड़ दिया गया है। शनिवार तड़के 4 बजे अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में रेडियो कॉलर लगाकर बाघिन को छोड़ा गया। रेडियो कॉलर लगे होने से इसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। इस दौरान वाइल्ड लाइफ और एटीआर प्रबंधन के आला अफसर मौजूद रहे।
अचानकमार टाइगर रिजर्व में आदमखोर बाघिन को जंगल के अंदर छोड़ा गया है। इसे बीते 28 मार्च को सूरजपुर के ओड़गी इलाके के जंगल से रेस्क्यू किया गया था। इस आदमखोर बाघिन ने इसी साल 27 मार्च को सूरजपुर के कालामांजन इलाके में 3 युवकों पर हमला कर दिया था। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवकों पर इस बाघिन ने जब हमला किया, उसी दौरान युवकों ने भी बाघिन के सिर के हिस्से पर कुल्हाड़ी से वार किया था। जिससे बाघिन भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
बाघिन को मुंगेली के अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया है।
इसके बाद कुमकी हाथी, डॉक्टरों और एक्सपर्ट की टीम की मदद से बाघ को ट्रैंकुलाइज किया गया था। उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई और बेहतर इलाज के लिए रायपुर के जंगल सफारी भेजा गया था। जब वो स्वस्थ हो गई, तो शनिवार 29 अप्रैल को उसे ATR के कोर एरिया में छोड़ दिया गया। जिस वक्त बाघिन को केज से बाहर निकाला गया, उस वक्त का एक्सक्लूसिव वीडियो दैनिक भास्कर डिजिटल अपने दर्शकों को दिखा रहा है। किस तरह आदमखोर बाघिन बारिश के बीच अपने केज से बाहर निकलकर जंगल की ओर आगे बढ़ रही है।
About The Author






