जांजगीर-चांपा :- जिले में चलती वैगेनार कार में अचानक आग लग गई। हादसे में कार सवार ड्राइवर बाल-बाल बचा। कार के इंजन से धुआं निकलता देख चालक निकल गया। देखते ही कार आग की लपेट में आ गया है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा मुख्य मार्ग की है। मिली जानकारी अनुसार, मेहंदी गांव निवासी की है, जिसमें चालक कार वैगेनार से कोरबा गया हुआ था। कोरबा से वह वापस अपने घर आ रहा था, तभी देर शाम रात 7.50 बजे भदरा गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा।
इसके बाद ड्राइवर किसी तरह से कार को सड़क के किनारे खड़ा कर उतर गया। इसी वक्त कार के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें कार में फैल गईं, जिससे कार धू-धू कर जलने लगी। घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और किसी तरह से आग को बुझाने में सफल रहे। कार जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि इंजन ज्यादा गर्म होने के कारण से यह हादसा हुआ है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






