अंबिकापुर :- छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से 15 किमी दूर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में डॉक्टर-नर्स नहीं होने के चलते मितानिन ने गर्भवती महिला को जमीन पर लिटाकर असुरक्षित प्रसव कराया। मिली जानकारी के मुताबिक,दरिमा के नवानगर ग्राम पंचायत की 25 वर्षीय गर्भवती महिला को जब प्रसव पीड़ा शुरू हुई, तो मितानिन उसे शनिवार सुबह 9 बजे नवानगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले गई। उस समय अस्पताल में न तो कई डॉक्टर थे और न नर्स। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर मितानिन ने प्रसूता को जमीन पर लिटा दिया। डॉक्टर और नर्स को फोन करने के बावजूद भी कोई अस्पताल नहीं पहुंचा।
ED ने डोंगरगढ़ में बरामद किया लाखों रुपए कैश, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल यहां पड़ी थी Raid…
अस्पताल में न तो चिकित्सक थे और न ही स्वास्थ्य कर्मचारी। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों से फोन पर संपर्क भी किया गया लेकिन एक घण्टे बाद तक न तो चिकित्सक पहुंचे और न ही नर्सिंग स्टाफ। इसी बीच किसी ने लापरवाही को उजागर करती बदहाल व्यवस्था का अपने मोबाइल पर वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया लेकिन इस बात का ध्यान नहीं रखा कि वीडियो से महिला सम्मान व स्वाभिमान को आघात पहुंच रहा हैं। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग अपनी नाकामी छिपाने बहानेबाजी कर रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मचारी गायब रहते हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों को सामान्य बिमारी के इलाज के लिए भी अंबिकापुर जाना पड़ता है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






