रायपुर :- स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए ही हैं। केवल इन्ही को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल, स्वामी आत्मानंद स्कूलों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सैलरी के लिए अब सुचारु व्यवस्था तैयार कर ली गई हैं। इस बाबत लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी कर दिया हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय ने पिछले दिनों हुए निर्णय के बाद अब आत्मानंद स्कूल के संविदाकर्मियों की सैलरी के लिए राशि आवंटन जारी कर दिया गया हैं। बता दें कि, प्रदेश के कुल 403 इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए डीपीआई ने 161 करोड़ रुपये का आवंटन जारी किया हैं। पढ़िए डीपीआई द्वारा जारी आदेश में क्या कुछ लिखा हुआ हैं..

लोक शिक्षण संचालनालय ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में संचालित स्कूलों की संख्या के आधार पर राशि का आवंटन कर दिया हैं। जानिए आपके जिले में कितने स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं और उनमें कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए कितना राशि का आवंटन हुआ हैं.

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






