रायगढ़/धरमजयगढ़ :- छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से हाथियों के झुंड का ड्रोन वीडियो निकलकर सामने आया है। ड्रोन वीडियो में हाथी शावक नदी में अठखेलियां करते कैद हुए हैं। बता दें कि धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र का आमगांव, ओंगना, पोटिया और हिम्मतपुर वर्तमान में सबसे हाथी प्रभावित गांव हैं।
हाथियों का दल कहीं पानी में गोते खाते मस्ती करते हुए तो कहीं सड़क पार करते और जंगलों में विचरण करते हुए दिखाई दे रहा है। वन विभाग ने वीडियो को ग्रामीण क्षेत्र में शेयर कर लोगों को सतर्क रहने के लिए सलाह दी है। साथ ही ग्रामीणों को हाथी प्रभावित क्षेत्र में न जाने की हिदायत दी हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






