रायपुर :- कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को हीटवेट से बचाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाए. एंट्री गेट और अन्य स्थानों पर पंडाल लगाया जाए. साथ ही वहीं पर मिष्ट शॉवर भी लगाई जाए, इससे उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी. साथ ही सभी प्रमुख जगहों पर ठंडे पानी, ओआरएस घोल, रसना और नींबू पानी रखें, ताकि कोई भी कर्मचारी को डिहाइड्रेशन की समस्या ना हो. कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि सभी ड्यूटी में लगे श्रमिक, सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी को गमछा दिया जाए, जिससे वे लू से बचे रहे. डॉ. सिंह ने मतगणना स्थल में ही गमछे का वितरण किया और अधिकारियों-कर्मचारियों सहित स्वयं भी इसका उपयोग किया. कलेक्टर ने कहा, खाने और नाश्ते की अच्छी व्यवस्था रखें. मतगणना में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को ठंडा पेयजल छाछ इत्यादि मिलता रहे. उन्होंने कहा कि मीडिया के साथियों के लिए ऑडिटोरियम में इंतजाम किया जाए. इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित सभी एडीएम, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






