सूरजपुर :- सूरजपुर के भैयाथान झिलमिली इलाके में भाजपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। आरोप है की भाजपा नेता ने अपने भाई के साथ एक वृद्ध महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट किया है। पूरे घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी वृद्ध महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट करते दिख रहा हैं, जिसमें वृद्ध महिला को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज अंबिकापुर निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं बेटे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


आरोपी सावन भाजयुमो जिला महामंत्री बताया जा रहा है। झगड़े का कारण पैसे के लेनदेन को बताया जा रहा है। वहीं शिकायत के बाद झिलमिली पुलिस ने सावन और उसके भाई ऋषभ पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पीड़ित पक्ष के ऊपर भी मामला दर्ज किया है। वहीं पीड़ित पुलिस पर सही कार्रवाई ना करने का आरोप लगा रहे हैं, उनके अनुसार आरोपियों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई है जबकि पुलिस ने साधारण मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस के अनुसार अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




